Latest Fashion Trends : नेल पॉलिश हमारे नाखूनों को सुंदर बनाने में बहुत सहायता करती है पर नेल पॉलिश को सुंदर तरीके से लगाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है तो आइये जानते हैं ये बातें:

nail-polish-712x534.jpg

  • नेलपॉलिश लगाने से पहले नाख़ूनों को काटकर अच्छा शेप दें। क्योंकि अच्छी शेप ही नाखूनों को सुंदर दिखा सकती है।
  • डार्क कलर की नेल पॉलिश लगाने से पहले नाख़ूनों पर बेस कोट लगाएं। जिससे ये ज्यादा इफेक्टिव लगेगी।
  • बेस कोट के सूखने के बाद किसी भी डार्क कलर की नेेलपॉलिश लगाएं, इससे नाख़ूनों पर उसका सीधा असर नहीं होगा।
  • नेलपॉलिश ज़्यादा समय तक टिकी रहे, इसके लिए बेस कोट के बाद नेलपॉलिश के दो पतले कोट लगाएं।
  • नेलपॉलिश को ज्यादा समय तक लगाए रखने के लिए नेल पॉलिश लगाने के बाद हाथों को 30 सेकेंड तक ठंडे पानी में डूबो कर रखें।
  • नेल पॉलिश उतारने के बाद नाख़ूनों के क्युटिकल पर क्रीम या ऑलिव ऑयल से मसाज करें। नींबू के छिलके पर थोड़ी मलाई लगाकर नाख़ूनों पर रगड़ें। इससे नाख़ून ख़ूबसूरत व चमकदार दिखाई देते हैं।
  • नेल पॉलिश हटाने के लिए अच्छी क्वालिटी का रिमूवर ही चुनें, वरना एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है।
    नेल पॉलिश रिमूव करने के लिए कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें।
  • Bollywood Fashion जगत से जुडी खबरो के लिए क्लिक करे Fashion News Era पर